Pyar Diwana Hota Hai [From Kati Patang] Lyrics

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तराह जल जायेगा यहाँ नहीं आ
शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तराह जल जायेगा यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे मेहबूब
सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे मेहबूब
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है
0 Meanings

Add your song meanings, interpretations, facts, memories & more to the community.

Add your thoughts...