0 Meanings
Add Yours
Follow
Share
Q&A

Chand Sitare [Instrumental] Lyrics

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

चाँद सितारें फूल और खुशबू
ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
अरे काली घटायें बरखा सावन
ये तो सब अफ़साने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

तू रु तू रु तू रु तू रु तू तू रु
अंदाज हैं उसके नये नये
है नया नया दीवानापन हो
अंदाज हैं उसके नये नये
है नया नया दीवानापन
पहना के ताज जवानी का
हस के लौट गया बचपन
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें
उसके नये तराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुंदर होगा मन हो
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुंदर होगा मन
बिन गहने और सिंगार बिना
वो तो लगती है दुल्हन
अरे काजल बिंदियां कंगन झुमके
ये तो गुज़रे जमाने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म(ओ ओ ओ ओ)
ल ला ला ल ला ला ह्म ह्म ह्म (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ(ल ला ला)
0 Meanings

Add your song meanings, interpretations, facts, memories & more to the community.

Add your thoughts...
Questions and Answers

Ask specific questions and get answers to unlock more indepth meanings & facts.

Ask a question...